कुल्लू: गड़सा में दुकान व डुगीलग में मकान में आग लगने से लाखों का नुक्सान, एक व्यक्ति झुलसा
punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2023 - 04:21 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): गड़सा में एक करियाना की दुकान और डुगीलग में मकान में आग लग गई। डुगीलग में आग में एक व्यक्ति झुलस गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बीती रात हुई इन घटनाओं में साढ़े 11 लाख रुपए की संपत्ति राख हुई। दोनों घटनाओं के पीछे बिजली के शॉर्ट सर्किट को कारण बताया गया है। पुलिस ने भी इन दोनों घटनाओं को लेकर मामले दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार गड़सा में बीती रात बस स्टैंड के पास माला देवी पत्नी अमर सिंह निवासी गड़सा की करियाना की दुकान में आग लग गई। इसने यह दुकान जानकी देवी से किराए पर ले रखी थी। लोगाें ने अपने स्तर पर भी आग को काबू करने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। आसपास के लोग व दुकानदार पानी के मटके लेकर घटना स्थल की ओर दौड़े और आग लपटों को पानी से शांत करने की कोशिश की। आग की लपटें देखते ही देखते दुकान को लील गईं। सारा सामान भी आग में जल गया। सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया और साथ लगती संपत्ति को बचा लिया।
उधर, डुगीलग में ओम प्रकाश के एक मंजिला मकान में आग लग गई। रात को हुई इस घटना में आग की लपटों को शांत करने की कोशिश में ओम प्रकाश झुलस गया। इसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर अफसर प्रेम भारद्वाज ने बताया कि गड़सा में आग से करीब 11 लाख और डुगीलग में 50 हजार रुपए की संपत्ति जल गई। गड़सा में एक करोड़ रुपए की साथ लगती संपत्ति को बचा लिया गया। एसडीएम विकास शुक्ला ने कहा कि प्रभावितों को राहत राशि और सामग्री वितरित की गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here