कुमारसैन के कचेड़ी में दोमंजिला मकान में लगी आग, लाखों का नुक्सान

Monday, Feb 20, 2023 - 08:02 PM (IST)

कुमारसैन (सोनी): शिमला जिला के उपमंडल कुमारसैन के अंतर्गत ग्राम पंचायत डीब के कचेड़ी गांव में सोमवार सुबह एक मकान में आग लगने से उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 6 बजे कचेड़ी में दोमंजिला मकान में अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में 2 परिवारों जियालाल पुत्र इंद्रदास व शारदा देवी पत्नी रत्न चंद को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही कुमारसैन से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक मकान की ऊपरी मंजिल में लकड़ी से निर्मित 2 कमरे पूरी से जल चुके थे। 

डीब पंचायत के प्रधान राजकुमार कौल ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया व पंचायत की ओर से हरसंभव सहायता प्रभावित परिवार को देने की बात कही। उधर, तहसीलदार कुमारसैन रमेश सिंह राणा ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया व प्रशासन की ओर से 10 हजार रुपए की फौरी राहत राशि सहित कंबल, तिरपाल व बर्तन प्रभावित परिवार को प्रदान किए गए। तहसीलदार ने बताया कि प्रशासन की टीम आग लगने से हुए नुक्सान का आकलन कर रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Vijay