गोहर के खन्यारी में धू-धू जला मकान, 5 लाख रुपए का नुक्सान

Saturday, Mar 06, 2021 - 11:25 PM (IST)

गोहर (ख्याली राम): उपमंडल गोहर की थरजूण पंचायत के खन्यारी गांव में एक पक्का स्लेटपोश मकान के साथ गऊशाला जलकर राख हो गई। शनिवार दिन करीब 12 बजे घर की ऊपर वाली मंजिल में अचानक आग लग गई, जिससे मकान देखते ही देखते सारा मकान आग की लपटों में तबदील हो गया। घटना के समय घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। मकान एकांत में होने के कारण ग्रामीणों की ओर से प्रयास किए गए परंतु आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। मकान के साथ एक गऊशाला आग की चपेट में आ गई, जिसमें मवेशी बंधे हुए थे। आग की लपटों को देखते ही आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल का मंजर देखते ही ग्रामीण पशुशाला में बंधे मवेशियों को निकालने में जुट गए लेकिन आग ने ऐसा रौद्र रूप धारण कर लिया कि एक बकरी आग की चपेट में आकर जिंदा जल गई।

प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक मकान ढमेश्वर और काकू पुत्र बुधु राम का संयुक्त था। मौके पर मौजूद इलाका पटवारी ज्योति कुमारी ने बताया कि मकान में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इसका 5 लाख रुपए का नुक्सान का आकलन लगाया गया है। तहसीलदार गोहर जयगोपाल शर्मा ने बताया कि आगजनी की घटना में प्रभावित परिवारों को 10-10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। प्रशासन की ओर से प्रभावितों की हर संभव सहायता की जाएगी।

Content Writer

Vijay