सुंदरनगर के खनोग में दोमंजिला मकान जलकर राख, परिवार को लाखाें रुपए का नुक्सान

Friday, Feb 12, 2021 - 05:06 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी): सुंदरनगर उपमंडल की सेगल पंचायत में दोमंजिला मकान आग की भेंट चढ गया। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने भाग कर अपनी और पशुधन की जान बचाई। घटना में परिवार को करीब 7 लाख रुपए के नुक्सान हुआ बताया जा रहा है। वहीं आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार निहरी तहसील में सेगल पंचायत के खनोग गांव में आधी रात को अचानक दोमंजिला मकान में आग लग गई। आग को देखकर परिवार के सदस्य घर से बाहर भाग निकले और आग बुझाने के प्रयास करने लगे लेकिन आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। इसके बाद परिवार ने पड़ोसियों की मदद से गऊशाला से किसी तरह आग की लपटों के बीच से पशुधन को सुरक्षित बचा लिया।

पड़ोसियों सहित परिवार के सभी सदस्य आग बुझाने में जुटे रहे लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया जब तक मकान के रसोईघर, स्टोर, कमरों सहित पशुशाला जलकर राख हो गई। घटना के दौरान घर के अंदर रखी नकदी, जेवर सहित बिस्तर व खाने-पीने के सामान को बाहर नहीं निकला जा सका। उधर घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार सुंदरनगर एवं कार्यकारी एसडीएम हरीश शर्मा निहरी में नायब तहसीलदार राजकुमार सहित मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को बतौर फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपए नकद प्रदान किए हैं और मामले में राजस्व विभाग से नुक्सान की रिपोर्ट मांगी है।

Content Writer

Vijay