मणिकर्ण के मोरज गांव में भीषण अग्निकांड, 3 मंजिला मकान जलकर राख
punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 05:27 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): जिला कुल्लू में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मणिकर्ण घाटी की पिणी पंचायत के मोरज गांव में दोपहर लगभग 2 बजे के बाद डम्बी उर्फ अमरनाथ के 3 मंजिला लकड़ी के मकान में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तक तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था। इस मकान में डम्बी के अलावा उसके बेटे पूर्ण चंद, धर्म चंद, वीर चंद व डोले राम भी अपने परिवार के साथ रहते थे जोकि अब बेघर हो गए हैं।
गौर रहे कि यह गांव आज भी सड़क सुविधा से वंचित है। अगर सडक होती तो नुकसान कुछ कम हो सकता था।
वहीं पिणी पंचायत के पूर्व उपप्रधान हिम सिंह ने बताया कि उन्होंने मोरज गांव को सड़क सुविधा से जोडऩे के लिए प्रस्ताव भेजा था लेकिन सरकार से उसे मंजूरी नही मिली। अगर सड़क होती तो नुक्सान कुछ कम हो सकता था। वहीं उन्होंने जिला प्रशासन व समाजसेवी संस्थाओं से अग्निकांड से बेघर हुए परिवार की मदद करने की अपील भी की।