भीषण अग्निकांड की भेंट चढ़ा 3 मंजिला मकान, लाखों का हुआ नुक्सान (Pics)

Sunday, Jan 12, 2020 - 08:45 PM (IST)

रामपुर बुशहर (विशेषर नेगी): शिमला जिला के तहत रामपुर उपमंडल के पन्द्रहबीस क्षेत्र की दूरदराज पंचायत फांचा में रविवार सायं आग लगने से एक तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार यह मकान ग्राम पंचायत फांचा के प्रधान सबेर चंद कश्यप व उनके भाई नान चंद का बताया जा रहा है। इस तीन मंजिला मकान में करीब 12 कमरे बताए जा रहे हैं जो लगभग सारे जल गए हैं। वहीं घटना के दौरान फांचा मार्ग में बर्फ अधिक होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी गानवी नामक स्थान से आगे नहीं पहुंच पाई है। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया है।

आग रविवार को सायं करीब साढ़े 5 बजे लगी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उक्त क्षेत्र में बर्फबारी के बाद अभी तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई है जिस कारण शॉर्ट सर्किट की कोई संभावना नहीं है। इस घटना में नुक्सान लाखों रुपए में आंका जा रहा है। वहीं राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं जो नुक्सान का जायजा लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं तथा स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है।

Vijay