घर में सिलैंडर बदलते समय आग लगी, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 08:15 PM (IST)

पपरोला (ब्यूरो): नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला के तहत वार्ड नंबर-7 में रविवार सुबह एक सिलैंडर को बदलते वक्त उसमें अचानक आग लग गई, जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घर की मालिक व्यासा देवी ने बताया कि रविवार सुबह जब उसका बेटा राज कुमार पुराने सिलैंडर को बदल रहा था और जैसे ही नए सिलैंडर को उसने चालू किया तो सिलैंडर में अचानक आग लग गई और सिलैंडर का ऊपरी हिस्सा आग से भड़क उठा। इसी दौरान समीप क्षेत्र के लोगों व स्वयं राज कुमार ने सिलैंडर के ऊपर पास रखी बजरी डाल दी, जिसके चलते आग पर काबू पा लिया गया।

इस दौरान अग्निशमन विभाग बैजनाथ की गाड़ी भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। वहीं पुलिस ने भी घटना स्थल का दौरा कर पीड़ित परिजनों के बयान लिए। गैस एजैंसी के मालिक रोहित कपूर ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पीड़ित परिवार का सिलैंडर व अन्य सामान बदल दिया गया है। उधर, बैजनाथ की एसडीएम छवि नांटा ने बताया कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार की उचित सहायता की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News