जंगल में भड़की आग से लाखों की वन संपदा राख, गांव पर मंडराया खतरा (PICS)

Wednesday, May 08, 2019 - 08:28 PM (IST)

शिमला (योगराज): गर्मियों का मौसम शुरू होते ही हिमाचल प्रदेश के जंगल भी सुलगने शुरू हो गए हैं। देर रात शिमला के समर हिल के पोटर हिल से चैडविक फॉल की तरफ बान व चीड के जंगल मे लगी भयानक आग पर अग्निशमन विभाग काबू नही पा सका है।

आग की घटना में लाखों की वन संपदा राख हो चुकी है वहीं पोटर हिल में बनी हट्स भी आग की चपेट में आ गई है।

हालांकि फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद है लेकिन भयानक आग की लपटें लोअर सांगटी गांव संहोग तक पहुंच चुकी है, जिससे गांव के लोगों में भय का माहौल है। चैडविक फॉल के जंगल में भी आग भड़क रही है, जिससे आसपास के क्षेत्र में भारी नुक्सान हुआ है।

Vijay