हमीरपुर के मैड़ में भीषण अग्निकांड, 2 गऊशालाएं जलकर राख

punjabkesari.in Friday, May 28, 2021 - 10:36 PM (IST)

भोटा (वर्मा): हमीरपुर जिले के अंतर्गत आते भोटा से 6 किलोमीटर दूर हमीरपुर-शिमला हाईवे के साथ लगती पांडवीं पंचायत के मैड़ कस्बे में गत रात्रि आग लगने से 2 गऊशालाएं राख हो गईं। आग इतनी तेज थी कि गांववासियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणों ने साथ लगते घरों को आग से बचा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार रात करीब 10 बजे रणजीत सिंह की गऊशाला में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते आग फैल गई। आग ने साथ लगती सुरेंद्र कुमार की गऊशाला को भी अपनी चपेट में ले लिया। बेकाबू आग को बुझाने के लिए लोगों को काफी मेहनत करनी पड़ी। आग से दोनों गऊशालाएं चंद मिनटों में राख हो गईं। वहीं गांववासियों की मेहनत के कारण अन्य घरों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया।

हालांकि फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई थी लेकिन जब तक हमीरपुर से पांडवीं पंचायत में गाड़ी पहुंची तब तक काफी नुक्सान हो चुका था। गऊशालाएं जल जाने से दोनों परिवारों को काफी नुक्सान हुआ है। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। गनीमत यह रही कि पशु उस समय बाहर बंधे थे तो उन्हें वहां से तुरंत हटा लिया गया। हलका पटवारी प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को दे दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News