सड़क किनारे खड़ी कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचा कार सवार

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 02:15 AM (IST)

शिमला: शिमला में सड़क किनारे खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। हालांकि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। गनीमत यह रही कि इसमें कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट होने की वजह से कार में आग लगना बताया जा रहा है। उधर, इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उक्त घटना टुटू-तारादेवी बाईपास पर हुई। बताया जा रहा है कि उक्त कार सड़क किनारे खड़ी थी, तो इसमें अचानक धुआं उठने लगा। 

कार सवार ने फायर कंट्रोल रूम को दी सूचना
इस बीच कार सवार सिरमौर के भवाई के अरुण कुमार ने तत्काल इसकी सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी। उनके अनुसार आग से धुआं उठते देख ही वह कार से बाहर निकल गया और इसके बाद इसमें आग लग गई। देखते ही देखते पूरी कार आग की भेंट चढ़ गई। हालांकि सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम कुछ ही समय में मौके पर पहुंच गई व आग बुझाने की कोशिश में जुट गई लेकिन तब तक कार जल चुकी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News