ऑटो वर्कशॉप में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, 10 लाख रुपए का नुक्सान

Thursday, Nov 12, 2020 - 11:17 PM (IST)

गोहर (ख्यालीराम): उपमंडल गोहर की पंचायत धिस्ती में दोपहर को शॉर्ट-सॢकट होने के कारण ऑटो वर्कशॉप जलकर राख हो गया। अग्निकांड से दुकान में रखा स्पेयर पार्ट, टायर, टूल्ज तथा मोबाइल पूरी तरह जल गया है। करीब 10 लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पंचायत उपप्रधान बिहारी लाल के अनुसार वीरवार दोपहर के समय खेम सिंह राणा पुत्र कर्म सिंह निवासी भलोठी डाकघर जाच्छ अपनी वर्कशॉप में कार्य कर रहा था कि अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से आग भड़क गई, जिससे अंदर रखे स्पेयर पार्ट व लुब्रिकैंट टायरों ने एकदम आग पकड़ ली। एकाएक आग की लपटों ने रौद्र रूप धारण कर लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना का पता चलते ही आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाने में जुट गए।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद दमकल कर्मियों व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। इस घटना में बीच बचाव करते हुए पीड़ित दुकानदार के पैर आंशिक रूप में से झुलस गए हैं। वहीं पुलिस ने भी मौके का निरीक्षण करने के बाद पीड़ित वर्कशॉप मालिक के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस थाना प्रभारी सुरम सिंह धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भी मौके का जायजा लिया। सहायक अभियंता विद्युत गोहर दीनानाथ चौहान ने कहा कि सूचना मिलते ही घटना का मौके पर जायजा लिया गया। शॉर्ट-सॢकट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Vijay