सराज के बागाचनोगी में आग की भेंट चढ़े 3 मकान, 80 लाख रुपए का नुक्सान

Tuesday, Dec 29, 2020 - 10:56 PM (IST)

गोहर/जंजैहली (ख्याली राम): सराज के बागाचनोगी में एक साथ 3 मकान जलकर राख हो गए, जिससे करीब 80 लाख रुपए से अधिक का नुक्सान आंका जा रहा है। आग में गाय सहित 5 भेड़ें भी जल गई हैं। जानकारी के मुताबिक बागाचनोगी के जोगणी कोट गांव में मंगलवार शाम को एक मकान में अचानक आग भड़की जिसकी जद्द में 2 और मकान आ गए। आग ने उस वक्त विकराल रूप धारण कर लिया जब घरों में रखे सिलैंडर एक-एक करके फटे और धमाकों की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए तथा आग बुझाने को जुट गए लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

जानकारी के अनुसार राजू व चेत राम पुत्र मोहर सिंह निवासी कोट का 12-12 कमरों के मकान राख हो गए जिससे उन्हें साढ़े 30-30 लाख रुपए की क्षति हुई है जबकि साथ लगते भिखमा देवी पत्नी स्वर्गीय मनी राम का 6 कमरों का मकान तथा 2 भेड़ें भी आग की भेंट चढ़ गई हैं जिससे प्रभावित को 21 लाख 10 हजार रुपए नुक्सान पहुंचा है। आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को 5-5 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है तथा ग्रामीण राजस्व अधिकारी को मौका रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रशासन पीड़ित परिवारों की हरसंभव सहायता करेगा।

Vijay