नादौन के टकरुं गांव में 2 घर जलकर राख, लाखों रुपए का नुक्सान
punjabkesari.in Tuesday, Dec 28, 2021 - 11:23 PM (IST)

नादौन (जैन): नादौन उपमंडल के तहत पंचायत गवालपत्थर के गांव टकरुं में देर शाम लगी आग में 2 घरों सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सतीश कुमार व सुरजीत कुमार के स्लेटपोस रिहायशी घर में आग लग गई, जिसमें दोनों घरों में रखा हुआ सारा सामान जल गया। जब सुरजीत कुमार रोजाना की तरह दिहाड़ी लगा कर शाम के साढ़े 6 बजे घर पहुंचा तो देखा कि उसके घर में आग लगने से बहुत धुआं उठ रहा था। अचानक उठे धुएं ने देखते ही देखते भयंकर आग का रूप धारण कर लिया। सुरजीत कुमार के शोर मचाते ही उसके साथ अन्य घरों के लोगों ने पानी के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश की परंतु यह कोशिश बेकार साबित हुई। जब तक आग बुझी तब तक सबकुछ राख हो चुका था।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी जलते हुए घर को नहीं बचा सकी क्योंकि उस घर तक पहुंचने के लिए सड़क ही मौजूद नहीं थी। इस कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी जलते घर से काफी दूर रह गई। स्थानीय लोगों रवि कुमार, अंकुर, लक्की, वार्ड पंच सुभाष एवं गांव की महिलाओं ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की परंतु जब तक आग बुझी तब तक सबकुछ जल चुका था। आग लगने के कारण दोनों परिवारों के वरिष्ठ एवं उनके बच्चे सर्द रात में गुजर बसर करने को मजबूर हो गए हैं। वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम नादौन विजय धीमान ने हालात का जायजा लिया एवं फौरी राहत के रूप में 5-5 हजार रुपए प्रभावित परिवारों को दिए एवं हलका पटवारी विकास पटियाल को नुक्सान का आकलन करने का निर्देश दिया, साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया कि जल्दी ही उनके घरों के पुनर्निर्माण के लिए राशि जारी कर दी जाएगी।
एसडीएम नादौन ने पीड़ित परिवार और उनके बच्चों को साथ लगते घरों में अस्थायी तौर पर रहने के लिए जगह मुहैया करवाई। इस दौरान एसडीएम नादौन के साथ स्थानीय पंचायत के प्रधान सुरजीत कुमार वार्ड मैंबर सुभाष भी उपस्थित रहे। एसडीएम को लोगों ने बताया कि अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय रहते यहां पर पहुंच जाती तो आग पर काबू पाया जा सकता था। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नादौन, कांगू या धनेटा क्षेत्र में करने की गुजारिश की है, जिससे ऐसे हालात में फायर ब्रिगेड की गाड़ी को हमीरपुर से पहुंचने में ज्यादा समय न लगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here