कुल्लू में आग का तांडव, ढाई मंजिला मकान जलकर हुआ राख, 3 परिवार हुए बेघर

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 02:00 PM (IST)

कुल्लू(मनमिंदर): कुल्लू की सैंज घाटी के भलाण-दो पंचायत के खनियारगी गांव में आग लगने से एक लकड़ी से बना काष्ठकुणी शैली का मकान जलकर राख हो गया। आग सुबह करीब साढ़े नौ बजे के आसपास लगी। जिसमें लाखों की संपत्ति राख ही गई। मिली जानकारी के अनुसार रेवती राम के परिवार के सभी 3 सदस्य खेत में काम करने गए थे। जिसके बाद अचानक लकड़ी के मकान में आग की लपटें दिखाने के बाद घर की तरफ भागे जहां पर आप पड़ोस के 3 दर्जनों लोग आग को बुझाने में जुटे थे लेकिन आग की लपटों देखते ही देखते पूरा मकान आग से जलकर राख हो गया।
PunjabKesari

वहीं सड़क से दूर गांव के लिए कोई सड़क नहीं है जिससे इस गांव के लोग आग को बुझाने में असमर्थ रहे। जिसमे पलभर में पूरा मकान राख में तबदील हुई। रेवती राम का पूरा परिवार सर्दी के मौसम में तीन परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए। एसडीएम बंजार मनी राम भारद्वाज ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे की घटना है जिसमे एक लकड़ी काष्टकुणी मकान जलकर राख हो गया जिसमें स्थानीय निवासी रेवती राम को लाखों रुपये का नुक्सान हुआ हैं उन्होंने खान तहसीदार सैंज घटना स्थल पर पहुँचे है और आग से हुए नुक्सान का जायजा लिया जा रहा है। उनजोने कहा कि प्रभावित परिवार को 20 हजार रुपये की फ़ौरी राहत प्रदान की है । उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार राशन व रहने के लिए टैंट भी मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा की गांव तक सड़क की सुविधा नही है जिससे पूरा मकान जलकर राख हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से प्रभावित परिवार को हरसंभव मदद की जाएगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News