45 से अधिक स्कूलों का अग्रिश्मन विभाग की टीमों ने किया निरीक्षण

punjabkesari.in Monday, Dec 27, 2021 - 11:21 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : अग्रिश्मन विभाग से एन.ओ.सी. के लिए आवदेन प्राप्त होने के बाद अग्रिश्मन विभाग की ओर से स्कूलों के निरीक्षण प्रक्रिया शुरु कर दी है। जहां-जहां फायर उपकरणों से संबंधित स्कूलों में कमियां पाई जा रही हैं वहां-वहां पर फायर विभाग की ओर से स्कूलों को सलाह दी जा रही है कि फायर उपकरणों को स्कूलों में लगाया जाए। फायर विभाग की ओर से 45 से अधिक स्कूलों का निरीक्षण अभी तक कर लिया गया है तथा यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। जानकारी के मुताबिक किसी भी स्कूल को शिक्षा विभाग से संबद्धता प्राप्त करने के लिए फायर विभाग से भी एन.ओ.सी. लेनी पड़ती है जिसके लिए स्कूल की ओर ऑनलाइन आवेदन फायर विभाग को किया जाता है। उसके उपरांत फायर विभाग की टीम उक्त स्कूल का निरीक्षण करती है। इस निरीक्षण में देखा जाता है कि आवश्यकतानुसार फायर उपकरण स्कूल ने लगाए हैं कि नहीं। यदि आवश्यक्तानुसार फायर उपकरण नहीं लगे हों तो स्कूल को कहा जाता है कि वह फायर उपकरण लगाए व उसी के उपरांत एन.ओ.सी. की प्रक्रिया आगे बढ़ती है। फायर विभाग द्वारा 2 साल के लिए स्कूल को एन.ओ. सी. प्रदान की जाती है तथा 2 साल के बाद स्कूलों को यह रिन्यु करवानी पड़ती है। फायर विभाग को अभी तक 45 के करीब अधिक आवेदन फायर एन.ओ.सी. हेतु प्राप्त हुए हैं जिनमे अधिकतर मामले एन.ओ.सी. रिन्यु के हैं। उधर अग्रिश्मन विभाग धर्मशाला के फायर ऑफिसर स्वरुप कुमार चौधरी ने बताया कि फायर एन.ओ.सी. के लिए स्कूलों की ओर से आवेदन आए हैं। स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है तथा स्कूलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। अधिकतर आवेदन एन.ओ.सी. रिन्यु के हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News