शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी आग, तूड़ी शेड, मोटर व अनाज जलकर राख

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 09:39 PM (IST)

गगरेट (हनीश): गगरेट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत संघनई में शुक्रवार को बिजली आपूर्ति लाइन के तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिस वजह से तुड़ी शेड, घास काटने की मशीन, व वहां रखी गई गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। प्रभावित किसानों ने शॉर्ट सर्किट से हुई आगजनी के संबंध में बिजली विभाग की लापरवाही को इस घटना का मुख्य कारण बताया है। इस आगजनी में मैहर दिन उर्फ काकू जोकि बीपीएल परिवार से संबंध रखता है ने बताया कि वीरवार देर शाम तूफान की वजह से बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया था जिससे खेतों में आग लग गई व साथ लगता उनका तूड़ी का शेड इसकी चपेट में आ गया।

शेड के अंदर रखा सारा सामान व अनाज जलकर पूरी तरह से खाक हो गया उन्होंने बताया कि जिस जगह पर यह शॉर्ट सर्किट हुआ है इसका मुख्य कारण जमीन से मात्र कुछ फीट की ऊंचाई पर से बिजली की यह तारे गुजरती हैं जिससे यहां पहले भी कई बार तूफान में स्पार्किंग हो जाती थी पर इस बार तूफान व गर्मी के इस मौसम के कारण हुए इस शॉर्ट सर्किट से उत्पन्न चिंगारियां से आग फैल गई। जिसे पहले तो सभी स्थानिय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग द्वारा प्रलयंकारी रूप धारण कर लिया जिस पर अग्नि शमन विभाग को सूचित किया गया व अग्नि शमन वाहन के आने पर आग पर काबू पाया गया। किसानों ने प्रशासन से नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News