Solan: दत्तोवाल में बंद पड़े मकान में लगी आग, 1.5 लाख रुपए का नुक्सान
punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2024 - 07:39 PM (IST)
नालागढ़ (सतविन्द्र): क्षेत्र के दत्तोवाल में एक व्यक्ति के बंद पड़े मकान में आग लग गई, जिससे एक कमरे में रखा सामान जल कर राख हो गया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर जाकर पानी डाल कर आग पर काबू पाया। आग से डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति जल कर राख हो गई है, जबकि कई लाख की संपत्ति को बचाया गया। यह हादसा सायं 5 बजे के आसपास हुआ। अचानक दत्तोवाल में सुरेंद्र कुमार के बंद पड़े मकान में आग लग गई, जिससे उसके एक कमरे में डबल बैड, लैपटाॅप, अन्य सामान जल कर राख हो गया।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग फायर ऑफिसर जयपाल चंदेल की देखरेख में मौके पर पहुंचा और आग पर आधे घंटे में काबू पाया। जयपाल चंदेल ने बताया कि आग लगने के कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से डेढ़ लाख रुपए का नुक्सान आंका गया है, जबकि 20 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति को बचाया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here