Kullu: छुरड़ू में शैड में लगी आग, हजारों की संपत्ति नष्ट, पार्वती वैली में दहके जंगल
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 02:34 PM (IST)
कुल्लू/र्भूतर, (शम्भू प्रकाश/सोनू): जिला मुख्यालय कुल्लू से सटे छुरडू में एक शैड में आग लग गई। घटना में 50 हजार रुपए की संपत्ति नष्ट हुई है। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार छुरड़ू में अनुज सेठ के खोखे में घटना पेश आई। फायर अफसर प्रेम भारद्वाज ने बताया कि घटना में 2 लाख रुपए की संपत्ति को बचा लिया गया है। उधर, पार्वती वैली के जंगल फिर से दहक उठे।
शरारती तत्व जंगलों में आग लगाकर वन संपदा को नुक्सान पहुंचा रहे हैं। सेस राम, दीपक ठाकुर, झाबे राम, भूषण, राजेश ठाकुर, शाम चंद और युवराज ने कहा कि जंगलों में आग लगने से वातावरण प्रदूषित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि अज्ञात लोगों ने कशावरी, बड़ोगी व आसपास के जंगलों में आग लगाई। इस आग से वन संपदा को नुक्सान हुआ। उन्होंने कहा कि यह आग ऐसी जगह पर लगी है जहां सड़क नहीं है। ऐसे में अग्निशमन वाहन वहां तक नहीं पहुंच सकता।