Chamba: बालू में कंफैक्शनरी की दुकान में लगी आग, लाखों का नुक्सान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 10:02 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): चम्बा शहर के साथ बालू कस्बे में बुधवार देर शाम एक कंफैक्शनरी की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें बढ़ने लगी। इस दौरान अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना मिलने के बाद कुछ ही समय के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि देर शाम को रेखा देवी पत्नी नरेश कुमार की दुकान में दुकानदार अपने कार्य में व्यस्त था, इस दौरान दुकान के एक किनारे से अचानक धुआं निकलने लगा, जिससे उसे आग लगने के बारे में एहसास हुआ। आग बुझाने के दौरान देखा गया कि दुकान में रखे गए तेल के पास आग अधिक फैल गई है।

दुकान से लगातार बढ़ते हुए धुएं को देखकर आसपास के दुकानदार व लाेग मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। इस दौरान कुछ लोगों ने अग्निशमन विभाग को आग की जानकारी दी जिसके बाद विभागीय टीम ने मौके पर आकर आग पर काबू पाया। प्रशामक राज कुमार ने बताया कि आग से करीब 10 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। वहीं आसपास में करीब 15 करोड़ की संपत्ति को बचाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News