डीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने वाली यूनियनों पर एफआईआर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2020 - 11:53 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज): जिला कांगड़ा में कोविड-19 नियमों की अवहेलना पर एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। उपायुक्त कार्यालय के बाहर कृषि कानून को लेकर सोमवार को यूनियन द्वारा विरोध स्वरुप प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में विभिन्न यूनियनों के के 70 से 80 सदस्य शामिल हुए थे। इसमें प्रशासन ने कोविड-19 को दरकिनार कर इतनी संख्या में सदस्यों को शामिल किए जाने पर मुख्य यूनियन के खिलाफ सदर थाना धर्मशाला में मामला दर्ज कर लिया है। प्रशासन व सरकार के आदेशों के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों में केवल 50 व्यक्तियों के ही शामिल हो सकते हैं। वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव को लेकर प्रदेश भर में इस नियम को लागू किया गया है। साथ ही इस नियम की पालना को लेकर प्रशासन व पुलिस द्वारा सख्ती से निपटा भी जा रहा है। गौरतलब है कि दिल्ली में किसान यूनियनों द्वारा केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। किसानों के समर्थन में प्रदेश में भी किसान व अन्य यूनियनों द्वारा समर्थन के तौर पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

इसी फेहरिस्त में सोमवार को धर्मशाला उपायुक्त कार्यालय में भी विभिन्न संगठनों द्वारा कृषि कानूनों के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस प्रदर्शन में निर्धारित संख्या से अधिक लोगों के शामिल होने पर कोविड-19 के नियमों की उल्लघंना पर मामला दर्ज किया गया। उधर, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि सोमवार को डी.सी. ऑफिस के बाहर 70 से 80 व्यक्ति एकत्रित होकर कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। कोविड-19 के नियमों की उल्लघंना पर पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News