हिमाचल के लड़कों ने चमकाया प्रदेश का नाम, स्काउट-गाइड कैंप में पाया पहला स्थान

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 01:23 PM (IST)

शिमला:मंगलमय इंस्टिट्यूट में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट-गाइड कैंप का शुक्रवार को समापन हो गया है। बताया जा रहा है कि इस अवसर के चलते अपने-अपने राज्यों की वेशभूषा पहनकर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक नृत्य का मंचन किया। वहीं संस्थान के चेयरमैन अतुल मंगल ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने टैंट और भोजन बनाया। जानकारी के मुताबिक बालक वर्ग में पहला स्थान हिमाचल प्रदेश और दूसरा स्थान छत्तीसगढ़ की टीम को मिला, बालिका वर्ग में महाराष्ट्र ने पहला और केरल की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर संस्थान के वाइस चेयरमैन अनुज मंगल, प्रशिक्षक शिवकुमार, प्राचार्य संजय उपाध्याय, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. के.के.गौड, हरीश भाटिया, संजय तिवारी स्काउट गाइड कोऑर्डिनेटर डॉ. मूर्वी सिंह राठौर, डॉ. मनोरमा शामिल रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News