वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने 578 विद्यार्थियों को बांटी वर्दी

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 01:12 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहडाला में अटल वर्दी योजना के तहत वर्दी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान सतपाल सत्ती ने 578 विद्यार्थियों को वर्दियां बांटी। वहीं इस बार छात्रों को वर्दी के साथ साथ पानी की बोतलें भी दी गई। इस अवसर पर मैरिट में आने वाले चार बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि भाजपा की ही पूर्व सरकार द्वारा विद्यार्थियों को निशुल्क वर्दी देने की शुरुआत की गई थी और इस योजना से सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में इजाफा हुआ है। 

अटल वर्दी योजना के तहत आज राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहडाला में वर्दी वितरण समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे जबकि मंडी उपज समिति के अध्यक्ष बलबीर बग्गा और प्रधानाचार्य हरीश जोशी समारोह में विशेष रूप से उपस्थित हुए। बहडाला स्कूल में आयोजित समारोह में 578 विद्यार्थियों को निशुल्क वर्दियां और पानी की बोतलें वितरित की गई। वहीं दसवीं की परीक्षा में मैरिट में आने वाले मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रेम कुमार धूमल के कार्यकाल में अटल वर्दी योजना की शुरुआत की गई थी जिससे प्रदेश के लाखों बच्चों को इसका लाभ मिल रहा है। सत्ती ने कहा कि सरकार की इस योजना से गरीब परिवारों को भी मदद मिलती है और सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या भी बढ़ी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News