हिमाचल में अंतिम चरण का चुनाव संपन्न, 1137 पंचायतों में रिकॉर्ड तोड़ 81.10 प्रतिशत वोटिंग

Thursday, Jan 21, 2021 - 08:15 PM (IST)

शिमला: हिमाचल की 1137 पंचायतों में तीसरे चरण का मतदान वीरवार को संपन्न हो गया है। आखिरी दौर में पहले व दूसरे चरण के मुकाबले रिकॉर्ड तोड़ 81.10 प्रतिशत (11.43 लाख) लोगों ने मतदान किया। लगातार तीसरी बार पुरुषों की तुलना में अधिक महिलाएं मतदान के लिए घरों से बाहर निकली है। इन चुनावों में 83 प्रतिशत मतदान महिलाओं और 79.10 प्रतिशत पुरुषों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सिरमौर जिला में सर्वाधिक 85.40 प्रतिशत ग्रामीणों ने वोट दिया जबकि किन्नौर जिला में सबसे कम 70.00 प्रतिशत लोगों ने वोट दिए। उधर, नालागढ़ की लोदी माजरा पंचायत में सर्वाधिक 94.3 प्रतिशत मतदान रहा।

बिलासपुर, चम्बा, कुल्लू, शिमला, मंडी, सोलन, सिरमौर और ऊना जिला में 80 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मतदान किया। कुछेक मतदान केंद्रों पर छिटपुट अप्रिय घटनाओं को छोड़कर प्रदेशभर में मतदान और मतगणना कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। आखिरी चरण के चुनाव में तकरीबन 9400 विभिन्न पदों के लिए वोटिंग हुई। प्रधान, उपप्रधान और पंच के नतीजे वीरवार देर शाम तक आ गए, जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति के मतों के बैलेट बॉक्स ब्लॉक मुख्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखे गए। इनकी गणना आज की जाएगी। दूसरे चरण के चुनाव में 6457 मतदान केंद्रों में वोटिंग करवाई गई। सुबह 8 बजे शुरु हुई मतदान प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चलती रही। कुछेक पंचायतों में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारों की वजह से शाम पांच बजे के बाद भी वोटिंग हुई। 

54 कोविड मरीजों ने भी किया मतदान

तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में 54 कोविड पॉजिटिव और क्वारंटाइन चल रहे मतदाताओं ने भी वोट दिए। हमीरपुर जिला में सबसे अधिक 18 कोविड मरीजों, चंबा में 3, कांगड़ा में 5, कुल्लू में 1, मंडी में 8, शिमला में 6, सिरमौर में 1, सोलन में 4 और ऊना जिला में 8 कोविड मरीजों ने वोट दिए। इनके मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने पहले ही तैयारियां कर रखी थीं। एक स्वास्थ्य कर्मी को पीपीई किट दी गई थी। इसके बाद सामाजिक दूरी के नियम और मास्क लगाकर कोविड मरीजों से मतदान कराया गया। पहले चरण में 125 और दूसरे चरण में 75 कोविड मरीजों ने मतदान किया था।

जिलावार मतदान प्रतिशत

 जिला  मतदान प्रतिशत
 बिलासपुर  81.10
 चंबा  82.60
 हमीरपुर  78.10
 कांगड़ा  77.80
 किन्नौर  70.00
 कुल्लू  84.00
 मंडी  82.70
 शिमला  81.80
 सिरमौर  85.40
 सोलन  85.00
 ऊना  81.10

prashant sharma