जमीनी विवाद को लेकर 2 गुटों में जमकर चले डंडे-कुल्हाड़ी, 4 लोग गंभीर घायल

Tuesday, Oct 15, 2019 - 11:18 PM (IST)

नेरचौक/रिवालसर: बल्ह उपमंडल के अंतर्गत पंचायत सिध्याणी के गांव भावत में 2 गुटों के लोग जमीनी विवाद को लेकर आपस में डंडों और कुल्हाड़ी से भिड़े जिससे दोनों गुटों के 4 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों परिवारों ने एक-दूसरे के विरुद्ध पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक भावत गांव के चेत राम व हेमराज के परिवारों में काफी समय से जमीनी विवाद चला हुआ है जिसकी निशानदेही को लेकर हलका पटवारी मौके पर आया हुआ था लेकिन उसी दौरान दोनों गुट आपस में भिड़ गए तथा दोनों परिवारों में कुल्हाड़ी के वार के साथ लाठी-डंडे भी चले, जिसे देख हलका पटवारी भी मैदान छोड़ चलते बने।

डंडों व कुल्हाड़ी से दोनों गुटों के 4 व्यक्तियों के सिर फूटे हैं। घायलों में चेत राम, हेमराज व उनके परिवार की 2 महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों का इलाज मैडीकल कालेज नेरचौक में हो रहा है। दोनों पार्टियों की ओर से मारपीट, गाली-गलौच व जमीनें हड़पने की शिकायतें कई बार जिला प्रशासन व पुलिस के पास दर्ज हुई हैं। बल्ह थाना के सब इंस्पैक्टर नोख राम ने बताया कि दोनों गुटों की ओर से क्रॉस केस दर्ज किया गया है तथा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Vijay