IGMC में Scrub Typhus से 5वीं मौत, 2 नए मामले Positive

Wednesday, Aug 14, 2019 - 10:15 PM (IST)

शिमला: हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में बुधवार को स्क्रब टाइफस से 5वीं मौत हो गई। 73 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति पिछले दिनों जिला मंडी के थुनाग से तेज बुखार को लेकर अस्पताल पहुंचा था, जहां डॉक्टरों ने टैस्ट के बाद उसको स्क्रब टाइफस की पुष्टि की थी लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के चलते बुधवार शाम को उसकी मौत हो गई। वहीं बुधवार को अस्पताल में स्क्रब टाइफस के 2 नए मामले आए हैं। इनमें से एक मामला सुन्नी व दूसरा सिरमौर से आया है। बीते कल आईजीएमसी में बुखार से पीड़ित पहुंचे मरीजों का स्क्रब टाइफस टैस्ट करवाया गया था, जिसमें 2 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। ये दोनों मरीज महिलाएं हैं। चिकित्सकों ने दोनों महिलाओं का इलाज शुरू कर दिया है।

क्या बोले आईजीएमसी के एमएस

आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि स्क्रब टाइफस से आईजीएमसी में मंडी के 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है, वहीं 2 नए मामले भी सामने आए हैं। उन्होंने खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही महिलाओं को बुखार होने पर स्थानीय अस्पताल में पहुंचने और स्क्रब टाइफस टैस्ट करवाने की हिदायत दी है।

Vijay