काईस गोम्पा के भवन में लगी भीषण आग, 35 लाख का नुक्सान (Video)

Wednesday, Feb 13, 2019 - 08:00 PM (IST)

कुल्लू (शम्भु/दिलीप): कुल्लू जिला के काईस तिब्बती गोम्पा की पांचवी मंजिल में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे काफी देर तक क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस घटना में लाखों के रुपए के नुक्सान का आकलन किया गया जबकि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक तिब्बती गोम्पा पांचवी मंजिल में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई तथा देखते ही देखते आग ने 3 कमरों को अपनी चपेट में ले लिया। जब लोगों आग लगी देखी तो इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया।

प्राचनी तिब्बती धार्मिक ग्रंथ सहित सोने व तांबे-चांदी की मूर्तियां जलीं

बुधवार दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे हुई इस घटना में प्राचनी तिब्बती धार्मिक ग्रंथ, महात्मा बुद्ध की एक सोने व 2 तांबे-चांदी की मूर्तियां आग की चपेट में आ गई। इसके अलावा कमरों के अंदर रखा अन्य कई कीमती भी आग की भेंट चढ़ गया। पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग की टीम ने 35 लाख रुपए के नुक्सान का आकलन किया।

संस्कृति मंत्रालय को भेजी जाएगी नुक्सान की रिपोर्ट

डी.सी. कुल्लू यूनुस ने बताया कि काईस गोम्पा में हुए अग्निकांड में 35 लाख रुपए के नुक्सान का आकलन हुआ है तथा इसकी रिपोर्ट संस्कृति मंत्रालय को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से भी हरसंभव आर्थिक सहायता की जाएगी।

Vijay

Related News

Solan: बरोटीवाला के माइल स्टोन यूनिट में लगी आग, 70 लाख का नुक्सान

Mandi: चकरोड में आग की भेंट चढ़ी गऊशाला, 4 भाइयों को लाखों रुपए का नुक्सान

Mandi: मसेरन में 3 भाइयों का 16 कमरों का मकान जलकर राख, लाखों रुपए का नुक्सान

Una में पशुशाला में आग लगने से 4 बकरियां जली

Kangra: गऊशाला में लगी आग, दो मवेशी जले

Shimla: झंझीड़ी में मकान में लगी आग, खलीणी में ब्लैकआऊट

Shimla में सीबीआरआई रुड़की करेगा भवनों की रेट्रोफिटिंग: एडीएम

Una: स्कूल बस के आगे कार लगा चालक के साथ की मारपीट, चाबी भी ले गया साथ

Shimla: रामपुर के बधाल में फटा बादल, सेब के बगीचों को पहुंचा नुक्सान

Kullu: गदौरी में चोरों ने घर में लगाई सेंध, 8 लाख के आभूषणों पर किया हाथ साफ