महिला वकील ने लगाए डीजीपी कुंडू पर दुर्व्यवहार करने के आरोप

Tuesday, Aug 24, 2021 - 01:05 PM (IST)

शिमला : हिमाचल हाईकोर्ट की एक महिला वकील ने डीजीपी संजय कुंडू पर आरोप लगाए हैं। महिला ने डीजीपी के खिलाफ दुर्व्यवहार और झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। बार एसोसिएशन को दिए पत्र में महिला अधिवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया, और उन्हें 107, 151 सीआरपीसी के तहत एक झूठे मामले में आरोपित किया है। शिकायतकर्ता ने अपने शिकायत पत्र के साथ वीडियो फुटेज भी संलग्न की है। वहीं, एक अन्य मामले में मोहन शर्मा अधिवक्ता द्वारा भी रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटीज राजेश शर्मा के खिलाफ भी बार एसोसिएशन में शिकायत की है। बार एसोसिएशन ने दोनों शिकायत पत्रों को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार दोपहर 1 बजे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की आपात बैठक बुलाई है। जिसमें आगामी कार्रवाई पर विचार किया जाएगा। 

उधर, प्रदेश पुलिस प्रशासन ने अपने फेसबुक पर भी इस घटना का वीडियो अपलोड कर लिखा है कि एक महिला कई कुत्तों के साथ मंदिर परिसर में घुस आयीं और वहां मौजूद पुजारियों को डराया धमकाया। यह न केवल आपराधिक धमकी का कृत्य है बल्कि हिंदुओं द्वारा पवित्र माने जाने वाले मंदिर के गर्भगृह को अपवित्र करना भी है। प्रदेश पुलिस ने आगे लिखा है कि हिमाचल प्रदेश, जिसे देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है, अपने देवी-देवताओं और मंदिरों को सर्वोच्च सम्मान प्रदान करता है। हम अपने पूजा स्थलों और पुजारियों के अपमान और धमकी जैसे कृत्यों को सहन नहीं कर सकते। शिमला पुलिस ने मंदिर के पुजारियों की शिकायत पर इस मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।
 

Content Writer

prashant sharma