CM के गृह जिला में एक और महिला डॉक्टर को मिली Kidnapping की धमकी (Video)

Wednesday, Jul 10, 2019 - 11:49 AM (IST)

सुंदरनगर: (नितेश सैनी): हिमाचल में डॉक्टरों के साथ बदसलूकी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आलम यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में ही डॉक्टर सुरक्षित नहीं हैं। अभी सीएम जयराम ठाकुर की गृह विधानसभा के थाची में कार्यरत महिला डॉक्टर से बदसलूकी का मामला थमा नहीं था कि सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत सीएचसी डैहर में तैनात महिला डॉक्टर से आरोपी व्यक्ति द्वारा बदसलूकी व सरकारी काम में बाधा डालने का एक और मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता महिला डॉक्टर के अनुसार वह व उनकी सहयोगी डॉक्टर अस्पताल की ओपीडी में कार्य में व्यस्त थे तो उसी दौरान जिला बिलासपुर के घुमारवीं निवासी सुरेश कुमार ने उनके साथ बदसलूकी करते हुए धमकियां दी। 

इसके उपरांत आरोपी ने उन्हें किडनैप करने को लेकर भी धमकियां देनी शुरू कर दी। वहीं मामले को लेकर महिला डॉक्टर ने सुंदरनगर पुलिस के पास लिखित शिकायत दर्ज करवा दी गई है। महिला डॉक्टर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वही मंडी जिला मेडिकल ऑफिसर्ज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डा. जितेंद्र रुदकी व महासचिव विशाल जंवाल ने जिला में महिला चिकित्सकों के साथ बढ़ती दुव्यवहार की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपी को जल्द पकड़ कर उस के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने आरोपी सुरेश कुमार के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 353,504 व 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।



 

Ekta