Bilaspur: पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने गटका फिनाइल, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 05:49 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): जिला बिलासपुर के झंडूता थाना क्षेत्र में पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला द्वारा  फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार झंडूता तहसील के बैहरन गांव की निवासी कीर्ति देवी (29) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2017 में हुई थी और उसके एक बेटा और एक बेटी है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति पिछले पांच वर्षों से लगातार उसके साथ लड़ाई-झगड़ा और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। जब भी वह घर के खर्चे के लिए पैसे मांगती, तो पति उसके साथ विवाद करता था।

महिला के अनुसार 1 अक्तूबर को भी पति ने उसके साथ बहुत झगड़ा किया, जिससे वह बेहद परेशान और हताश हो गई। इसी तनाव के चलते उसने अगले दिन 2 अक्तूबर को घर में रखी फिनाइल का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और झंडूता पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News