दंगल फिल्म की हीरोइन ने बीड़ बिलिंग में भरी टैंडम उड़ान
punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 11:31 PM (IST)

पपरोला (गौरव): बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग घाटी में शुक्रवार दंगल फिल्म की स्टार कलाकार फातिमा सना शेख ने टैंडम उड़ान का लुत्फ उठाया। इस दौरान स्टार कलाकार ने बिलिंग की वादियों को सराहा और कहा कि एक बार दोबारा बिलिंग की वादियों में आना चाहेंगी। गौरतलब है कि बीड़ बिलिंग घाटी विदेशी पर्यटकों के लिए पसंदीदा स्थल है, वहीं घाटी में बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियों ने भी यहां टैंडम उड़ानों का आनंद लिया है। धौलाधार स्काई स्पोर्ट्स एडवैंचर के पायलट ज्योति ने बताया कि दंगल फिल्म स्टार फातिमा सना शेख ने बिलिंग घाटी को खूब सराहा। गौरतलब है कि बीड़ बिलिंग घाटी में बॉलीवुड के कई कलाकार टैंडम उड़ानों का भरपूर आनंद उठा चुके हैं।