सिर से उठा पिता का साया तो इस बेटी ने ठाना कुछ ऐसा कि...बना डाला नैशनल रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2017 - 03:27 PM (IST)

चंबा: हौसले बुलंद हो तो कोई कुछ भी कर सकता है और इस बात को सही मायनों में हिमाचल के चंबा जिला की सीमा ने सच कर दिखाया। बताया जाता है कि सिर से पिता का साया उठने के बाद भी सीमा ने हिम्मत नहीं हारी। सीमा ने हैदराबाद में हुई नैशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उसने 3000 मीटर की दौड़ में नया रिकॉर्ड बनाते हुए 9 मिनट 56 सेकेंड 25 एस में दौड़ पूरी की है। अब सीमा बैंकॉक में होने वाली एशियन यूथ एथलेटिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। सीमा एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप अंडर-18 में हिमाचल प्रदेश की ओर से पहली धाविका के रूप में भाग लेगी। साई हॉस्टल धर्मशाला की खिलाड़ी सीमा चंबा के रेटा गांव की रहने वाली है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बावजूद उसने छठी कक्षा में खेलना शुरू किया था।  
PunjabKesari

महज 2 साल में 9 मैडल जीते
स्कूल के छोटे से मैदान में प्रैक्टिस कर 2015 में साई स्पोर्ट्स हॉस्टल धर्मशाला में एंट्री ली। वर्तमान में वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्रा) धर्मशाला में 12वीं की छात्रा है। सीमा ने महज 2 साल में ही 9 मैडल जीत लिए हैं। बताया जाता है कि सीमा ने जूनियर नैशनल रांची में 2000 मीटर में गोल्ड, नैशनल पाईका आंध्रप्रदेश में 3000 मीटर में गोल्ड, 1500 मीटर में कांस्य, स्कूल नेशनल चैंपियनशिप में 2000 मीटर में कांस्य सहित स्कूल नैशनल केरल में सिल्वर मैडल जीतकर 4 गोल्ड सहित कुल 9 मैडल अपने नाम किए हैं। खास बात यहग है कि साई हॉस्टल धर्मशाला की प्रभारी निर्मल कौर ने सीमा को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया है। सीमा के कोच केएस पटियाल ने बताया कि वह बेहतरीन धाविका है और आगामी समय में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News