5 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बने सहारा

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 06:52 PM (IST)

करसोग (यशपाल): मंडी जिले के विधानसभा क्षेत्र करसोग के प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वीरवार सुबह जनता की समस्याएं सुनते हुए भावुक हो गए। करसोग के शोरशन स्थित खडून गांव की एक महिला अपनी 5 बेटियों के साथ मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी व्यथा सुनाते हुए रो पड़ी। महिला ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उसके पति का देहांत हो गया, जिसके चलते उसकी 5 बेटियों की परवरिश करने का जिम्मा उसके कंधों पर आ गया। बेरोजगार होने के नाते वह अपनी बेटियों का पालन-पोषण करने में असमर्थ है, वहीं बेटियों को शिक्षा प्रदान करने में भी बेरोजगारी का दंश अभिशाप बन गया है। इस पर मुख्यमंत्री ने महिला की पांचों बेटियों की पढ़ाई के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की ताकि उनका भविष्य संवर सके।

मुख्यमंत्री ने महिला की सबसे बड़ी बेटी (18) से उसकी वर्तमान शिक्षा व भविष्य की योजनाओं पर खुलकर बातचीत करते हुए कहा कि मेहनत व लगन से अपनी पढ़ाई-लिखाई करते हुए अपनी छोटी बहनों का भी मार्गदर्शन करे। बेटियों की मां ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए बताया कि उसका पति एचआरटीसी में दैनिक भोगी के तौर पर कार्यरत था तथा ड्यूटी के दौरान ही उसकी मौत हुई थी। पति की मौत के बाद घर में कमाने वाला कोई भी नहीं है। आजीविका चलाने के लिए यदि उसे रोजगार मिल जाए तो परिवार का पालन-पोषण करने के लिए किसी के समक्ष हाथ नहीं फैलाने पड़ेंगे। महिला की इस बात को सुनते ही मुख्यमंत्री ने उसे रोजगार देने का आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही उसे नौकरी प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News