पठानकोट : तीसा के बाप-बेटे को लुटेरों ने बनाया बंधक, 25 भेड़-बकरियां लेकर हुए फरार
punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 08:58 PM (IST)

तीसा/पठानकोट (कंवल): पठानकोट के नीम पर्वतीय ब्लॉक धारकलां अधीन दुनेरा क्षेत्र में वीरवार रात 10-11 लुटेरों ने गद्दी समुदाय के 2 लोगों को रस्सी से बांधकर चाकू की नोक पर 20-25 भेड़-बकरियां लूट लीं। गद्दी समुदाय के लोग मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने के चलते अब अपनी भेड़-बकरियों को लेकर वापस हिमाचल प्रदेश की ओर रुख कर रहे हैं। दुनेरा के निकट वीरवार रात 3.30 बजे चाकू की नोक पर गद्दी की भेड़-बकरियों को लुटेरों का ग्रुप लूटकर फरार हो गया।
पीड़ित याकूब खान ने बताया कि वह तीसा जिला चम्बा का रहने वाला है। वह रात को जब विश्राम कर रहा था तो वहां पर उनके पास एक बोलैरो गाड़ी आकर रुकी और करीब 10-11 लोग वहां आ धमके और उन्हें बोलने लगे कि आप ने किसी औरत को मार डाला है। उन्होंने उसको व उसके बेटे शौकत अली को डराना-धमकाना शुरू कर दिया और चाकू की नोक पर बाप-बेटे को रस्सी के साथ बांध दिया। जब शौकत अली ने उन्हें कहा कि मैं पुलिस को फोन करता हूं तो यह सुनकर उन लोगों ने बोला कि पुलिस भी आ ही रही है। यह बोलते ही उन लोगों ने शौकत को मारना शुरू कर दिया।
याकूब खान ने बताया कि बेटे को छुड़ाने के लिए वह उन लोगों के आगे गिड़गिड़ाते लगा कि मेरे बेटे को छोड़ दो, उसे मत मारो। आपको जो चाहिए ले जाओ। इतना सुनते ही वे भेड़-बकरियों को उठाने लगे तो उसने कहा कि जितना भी आपने माल उठाना है वह ले जाओ और इसे छोड़ दो, जिसके चलते उन्होंने उसे छोड़ दिया और जो 20-25 के करीब भेड़-बकरियां उठाकर अपनी बोलेरो गाड़ी में भर कर ले गए। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी पुलिस चौकी दुनेरा में दे दी है।
यहां यह बात भी उल्लेखनीय है कि ब्लॉक धारकलां क्षेत्र में यह तीसरी घटना है जोकि बहुत ही निंदनीय है। इस घटना के बाद स्थानीय लोग भी सहमे हुए हैं। उधर, पुलिस चौकी इंचार्ज दुनेरा अरुण कुमार से जानकारी लेनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here