Fatehpur : भबरोली में पानी की किल्लत, लोगों में रोष, SDO बोले- जल्द होगा समस्या का हल
punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 10:11 PM (IST)

फतेहपुर: पेयजल की कमी रहने के कारण जिला कांगड़ा की फतेहपुर विधानसभा में स्थित पंचायत मछोट के गांव भबरोली के लोगों ने रोष प्रकट किया है। गांववासियों को पीने योग्य पानी नहीं मिल रहा। गांववासियों का आरोप है कि दो हफ्तों में केवल एक बार पानी मिलता है, जिससे गुजारा कर पाना मुश्किल है। जल शक्ति विभाग द्वारा कार्यरत जो कि निजी ठेकेदार द्वारा चुना गया है उसे इस कार्य में लगाया हुआ है, लेकिन उसपर लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। लोगों ने उनपर शराब के नशे में रहने का आरोप लगाया साथ ही काम पर ध्यान ना लगाने का आरोप लगाया। इस संदर्भ में जब हेमराज से बात की तो उन्होंने सारा का सारा इल्जाम फीटर जयपाल पर लगाया। हेमराज का कहना है कि काम का सारा दवाब मेरे अकेले पर रहता है।
अब ऐसे में सवाल है कि क्या जयपाल का कर्तव्य नहीं बनता कि वह लोगों के घर तक पानी पहुंचाएं? इस मामले में जब फतेहपुर एसडीओ से बात हुई तो उन्होंने कल तक समस्या का हल करने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हेमराज ड्यूटी नहीं कर पा रहे हैं तो ठेकेदार द्वारा कर्मचारी बदल दिया जाएगा। गांववासियों ने कहा कि अगर उन्हें पानी की किल्लत रही तो वह फिर जल शक्ति विभाग के दफ्तर के बाहर धरना देंगे।