तेज रफ्तार आल्टो कार नाली में लुढ़की, 5 घायल

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 10:10 PM (IST)

रक्कड़: एन.एच.-3 पर स्थित तहसील मुख्यालय रक्कड़ के उपरले बाजार में शुक्रवार दोपहर एक तेज रफ्तार आल्टो कार (एच.पी. 67-4264) जो नादौन की तरफ  जा रही थी, अचानक विपरीत दिशा में जाकर बारिश के पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली में लुढ़क गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी के टकराने से नाली की सीलिंग के लिए लगाए गए भारी-भरकम स्लैब में से एक स्लैब उछलकर करीब 8 फुट दूर जाकर गिरा। गनीमत रही कि उस समय साथ लगते घर का कोई सदस्य मुख्य गेट के पास मौजूद नहीं था और यह गाड़ी वहां गुजर रहीं अन्य गाडिय़ों से नहीं टकराई अन्यथा जानमाल का भारी नुक्सान हो सकता था। इस हादसे में आल्टो कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।


कार में सवार थे 5 लोग, नहीं हो पाई पहचान
बताया जा रहा है कि इस कार में 5 लोग सवार थे, जिन्हें तुरंत घायल अवस्था में वहां मौजूद लोगों की मदद से नादौन अस्पताल ले जाया गया। पुलिस थाना रक्कड़ के प्रभारी ए.एस.आई.जसवंत सिंह ने बताया कि मामला दर्ज किया जा चुका है तथा आगे की छानबीन की जा रही है। वहीं घायलों की पहचान नहीं हो पाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News