किसानों ने यहां फूंका प्रधानमंत्री, अंबानी व अडानी का पुतला

Saturday, Dec 05, 2020 - 04:20 PM (IST)

मंडी (अनिल): अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर मंडी के मलोरी पर किसान सभा, सीटू, जनवादी नौजवान सभा द्वारा दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में संयुक्त धरना-प्रदर्शन व पुतला दहन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उद्योगपति अंबानी व अडानी का पुतला जलाया। दिल्ली में किसान 3 किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ पिछले 11 दिन से संघर्षरत हैं। गौरतलब है कि किसान कोरोना महामारी से ज्यादा खतरनाक इन तीन कानूनों को मानते हैं, इसलिए तीनों किसान विरोधी कानूनों को निरस्त करने की मांग पर संघर्षरत हैं।

बिजली बिल का इसलिए विरोध कर रहे हैं कि यह बिजली में सबसिडी खत्म कर देगा और बिजली वितरण का कार्य निजी क्षेत्र को दिया जाएगा। केंद्र सरकार कॉर्पोरेट परस्त नीतियों को आगे बढ़ा रही है। पहले ही समर्थन मूल्य के ऊपर अनाज की कीमत नहीं दी जा रही है। आज के प्रदर्शन में शामिल सभी वक्ताओं ने इन तीनों कानूनों को तुरंत निरस्त किए जाने और बिजली बिल को वापस लिए जाने के लिए आवाज उठाई। आने वाले 8 दिसम्बर को पूरे प्रदेश में बंद का आह्वान भी किया जाएगा। प्रदर्शन में हिमाचल किसान सभा सुरेश सरवाल, जोगिंदर वालिया, गोपेंद्र, कपिल, हेमराज, मोरध्वज व राकेश हिस्सा लिया।

Vijay