फर्जी डिग्री महाघोटाला : अढ़ाई हजार डिटेल मार्क्स सर्टीफिकेट वैरीफाई, विद्यार्थी नहीं आ रहे लेने

Tuesday, Jan 24, 2023 - 11:25 PM (IST)

शिमला (रमेश सिंगटा): फर्जी डिग्री महाघोटाले का असर अब छात्रों पर भी होना आरंभ हो गया है। हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित कमेटी डिटेल मार्क्स सर्टीफिकेट (डीएमसी) को वैरीफाई कर रही है। अब तक अढ़ाई हजार डीएमसी वैरीफाई हो गई हैं लेकिन इन सर्टीफिकेट के धारक इन्हें प्राप्त करने हिमाचल पुलिस के पास नहीं आ रहे हैं। इनमें से केवल 300 ने ये सर्टीफिकेट हासिल किए हैं। बाकी नहीं आ रहे हैं। इसे देखते हुए पुलिस इनसे मोबाइल नंबरों पर संपर्क साध रही है लेकिन कइयों के मोबाइल स्विच ऑफ जा रहे हैं। पुलिस पूरे उत्तर भारत के छात्रों के साथ संपर्क में है क्योंकि अब तक वैरीफाई हुए छात्रों में से अधिकांश का संबंध उत्तर भारत से ही है। इनमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान व उत्तर प्रदेश आदि राज्य शामिल हैं। जिन छात्रों को अपने भविष्य की चिंता होगी वे इन्हें प्राप्त करने के लिए सोलन के एसपी की अध्यक्षता में बनी कमेटी के पास आवेदन करना होगा। इसके बाद ही डीएमसी जारी होगा। 

46 हजार से अधिक डिग्रियां पाई गई हैं फर्जी
गौरतलब है कि राज्य निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग ने हाईकोर्ट के निर्देशानुसार जांच के लिए कमेटी गठित की है। हाईकोर्ट की खंडपीठ ने जांच कमेटी गठित कर दस्तावेजों काे वैरीफाई करने के आदेश दिए हैं। उधर, सीआईडी की एसआईटी की जांच में 46 हजार से अधिक डिग्रियां फर्जी पाई गई हैं। 

मुख्य आरोपित की पत्नी और बेटी विदेश में
महाघोटाले के मुख्य आरोपित राजकुमार राणा की पत्नी और बेटी कोर्ट से भगौड़ा घोषित हो गईं हैं। दोनों को ऑस्ट्रेलिया से वापस लाने के प्रयास और तेज हो गए हैं। ये सीआईडी की अंतिम चार्जशीट में आरोपित हैं लेकिन अभी तक इन्हें विदेश से वापस नहीं लाया जा सका है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay