HRTC में एक और गड़बड़झाला, फर्जी सर्टीफिकेट तैयार कर चालक बन बैठा युवक

Thursday, Jun 13, 2019 - 11:33 PM (IST)

शिमला: एच.आर.टी.सी. में एक और बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। जहां कंडक्टर भर्ती मामले में जांच अभी पूरी नहीं हो पाई है, वहीं थाना बालूगंज में एक युवक द्वारा चालक भर्ती के दौरान फर्जी सर्टीफिकेट बनाकर नौकरी प्राप्त करने पर एफ.आई.आर. दर्ज हुई है। बिलासपुर के गांव साईं नोडुवां के रहने वाले राकेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनके गांव के ही रहने वाले राजकुमार ने पिछले साल 10वीं का फर्जी सर्टीफिकट बनवाया है और एच.आर.टी.सी. में चालक के पद पर भर्ती हुआ है। राजकुमार ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान से दसवीं वर्ष अप्रैल 2012 में पास की हुई दर्शायी है। राजकुमार का साक्षात्कार एच.आर.टी.सी. वर्कशॉप तारादेवी में हुआ था और आजकल वह एच.आर.टी.सी. रिकांगपिओं डिपो में बतौर चालक कार्यरत है। चालक के पद यह भर्ती 2017 में हुई थी।

फर्जी निकला सर्टीफिकेट तो चालक की नौकरी पर गाज गिरना तय

राकेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अब जल्द ही पता लगाएगी कि चालक ने किस तरह से फर्जी सर्टीफिकेट बनवाया है। अगर पुलिस की जांच में सर्टीफिकेट फर्जी पाया गया तो चालक की नौकरी पर गाज गिरना तय है। पुलिस की मामले को लेकर कार्रवाई जारी है। डी.एस.पी. हैडक्वार्टर शिमला प्रमोद शुक्ला ने मामले की पुष्टि की है।

Vijay