बिजली विभाग का कारनामा, बिजली का बिल देख उड़े उपभोक्ता के होश

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 11:00 AM (IST)

कुल्लू : कुल्लू जिला में बिजली बोर्ड ने हजारों लोगों को हजारों रुपए का बिजली बिल थमाया, जिसके बाद उपभोक्ताओं के होश उड़ गए हैं वहीं यह बिल भी 2 माह के बाद दिए गए हैं। हजारों उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड की लापरवाही से हर दिन बिल को दुरुस्त करवाने के लिए बिजली बोर्ड के ऑफिस में लाइनों में लगना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं की मानें तो बिजली बोर्ड ने 2 माह के बाद हजारों रुपए के बिल देकर परेशानी में डाला।

उपभोक्ता को 10000 रुपए का बिल भेजा

वहीं दूरदराज क्षेत्र के लोगों का तो इस काम में पूरा दिन खराब हो रहा है। लगघाटी के ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि लगघाटी की 12 पंचायतों में ग्रामीण भारी-भरकम बिल देखकर हैरान रह गए और उसके बाद उपभोक्ताओं को लाइनों में खड़े होकर बिल को दुरुस्त करने के लिए समय बर्बाद करना पड़ रहा है। विभाग द्वारा एक उपभोक्ता को 10000 रुपए का बिल भेजा गया था, जिसे बाद में दुरुस्त कर 133 रुपए कर दिया गया। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि उनकी इस समस्या को हल किया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड इस तरह की खामियों को जल्द दुरुस्त करे, जिससे आने वाले माह में उन्हें इस तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News