Himachal: घरेलू व व्यावसायिक जल कर के लिए कानून को अंतिम रूप देने के लिए विशेषज्ञ समूह गठित
punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2024 - 09:47 PM (IST)
शिमला (संतोष): राज्य में घरेलू व व्यावसायिक जल कर के लिए कानून को अंतिम रूप देने के लिए एक विशेषज्ञ समूह गठित कर दिया गया है। यह विशेषज्ञ समूह अपना इनपुट प्रदान करेगा और इसे अक्तूबर माह के अंत तक देना होगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव जल शक्ति की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके तहत विशेषज्ञ समूह के लिए अपर मुख्य सचिव जल शक्ति को अध्यक्ष बनाया गया है। हिमाचल प्रदेश राज्य जल आयोग के सदस्य सचिव, एमपीपी और पावर के सचिव, एलआर कम सचिव (विधि), अतिरिक्त महाधिवक्ता, हिमाचल प्रदेश नई दिल्ली और इंजीनियर-इन-चीफ जल शक्ति विभाग को इसका सदस्य बनाया गया है।
अधिसूचना के अनुसार विशेषज्ञ समूह आवश्यकतानुसार किसी भी सदस्य या विशेषज्ञ को नामित कर सकता है। समूह नई दिल्ली में परामर्श एजैंसी को अंतिम रूप देगा, जो पहले से ही भारत सरकार या कुछ अन्य राज्यों के लिए कानून का मसौदा तैयार कर रही है। परामर्श एजैंसी द्वारा आवश्यकतानुसार समूह की परामर्श बैठकें बुलाई जाएंगी। समूह प्रथम बैठक के परिणाम से प्रमुख को अवगत कराएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here