स्टूडेंट के साथ मारपीट करने वाले शिक्षक को निष्कासित करें कॉलेज प्रशासन: ABVP

Friday, Dec 14, 2018 - 06:21 PM (IST)

 

शिमला (ब्यूरो): संजौली कॉलेज के हॉस्टल में बुधवार रात स्टूडेंट के साथ मारपीट करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिक्षक को निष्कासित करने की मांग की है। शुक्रवार को मारपीट मामले को लेकर इकाई ने कॉलेज में धरना-प्रदर्शन कर मामले पर उच्चस्तीय जांच की मांग की है। परिषद ने आरोप लगाया कि हॉस्टल के स्टूडेंट द्वारा मैस में खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाया तो उसमें एक वर्कर के साथ स्टूडेंट की बहस हो गई। उनका कहना है कि इस बीच कॉलेज के दो शिक्षक वहां आए और छात्र के साथ मारपीट करने लगे इससे छात्र को चोटें आई। 

परिषद के नगर सह मंत्री कमल ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद इस घटना की निंदा करती है और मारपीट करने वाले शिक्षक को निष्कासित करने की मांग करती है। साथ ही हॉस्टल में मैस को दोबारा से शुरू किए जाए। इकाई अध्यक्ष सचिन उपाध्यक्ष चिराग ठाकुर का कहना है कि इस तरह की घटनाएं उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र में निंदनीय है वह कॉलेज प्रशासन इस पर जल्द से जल्द निष्पक्ष कार्रवाई करें यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो विद्यार्थी परिषद और उग्र आंदोलन करेगी। परिषद का कहना है कि प्रशासन द्वारा यदि मामले पर कोई उचित कदम नहीं उठाया गया तो शनिवार को डी.सी. शिमला के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा।











 

Ekta