CM Helpline पर शिकायत आई, आबकारी विभाग की शराब के 5 ठेकों पर बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 08:20 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर जिला के शराब के ठेकों पर मनमाने रेट वसूलने पर आबकारी विभाग ने एक लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। बता दें कि मुख्यमंत्री हैल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त हुई शिकायत के आधार पर विभाग ने जिला के 5 ठेकों पर कार्रवाई की है। विभाग ने गुप्त रूप से प्रशासनिक अधिकारियों की टीम शराब के ठेकों पर भेजी। विभाग की इस कार्रवाई से ठेका मालिकों में हड़कंप मच गया है। विभागीय अधिकारियों ने रेड के दौरान कहा कि विभाग शराब के ठेकों का लगातार औचक निरीक्षण कर रहा है। इस दौरान अगर कोई भी लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि आबकारी एवं कराधान विभाग को पिछले कुछ समय से शराब के दाम कम या ज्यादा वसूले जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इसी के तहत नई नीति का सरकार ने प्रावधान किया है ताकि सरकार के राजस्व समेत ग्राहकों को चूना न लग सके और शराब के ठेकों में अंकित मूल्य पर ही शराब की बिक्री हो सके लेकिन बिलासपुर में शराब के मनमाने रेट वसूल गए, जिसकी शिकायत मिलते ही आबकारी विभाग ने कार्रवाई की। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शराब के रेट सरकार द्वारा तय किए गए हैं। अगर कोई भी मनमाने रेट वसूलता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News