HP Election : आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिलासपुर व नालागढ़ में पकड़ी 133 पेटी शराब

Wednesday, Nov 09, 2022 - 09:34 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): चुनावी दौर में अवैध शराब पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। आबकारी विभाग ने जिला बिलासपुर में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्रांड्स की 125 पेटी बरामद की हैं। राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि विभाग को इस क्षेत्र में काफी समय से शराब बेचने की सूचना प्राप्त हो रही थी। प्रवर्तन टीम के अधिकारियों ने अपने सूचना तंत्र को सजग करते हुए इस खेप को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि जहां यह शराब पकड़ी गई है वह एक बन्द दुकान थी और दुकान का मालिक मौके पर मौजूद नहीं था। इसलिए पंचायत प्रधान एवं पुलिस की उपस्थिति में ताला तोड़कर उक्त शराब कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई और मामले को शराब सहित आगामी कार्रवाई के लिए निकटवर्ती पुलिस थाना को सौंप दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में राजस्व जिला बद्दी की टास्क फोर्स ने नालागढ़ में वाहनों की चैकिंग के दौरान एक स्कोर्पियो गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें शराब की 8 पेटी पकड़ी गईं। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए शराब को कब्जे में लेकर संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ नालागढ़ थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। आयुक्त यूनुस ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव की अधिसूचना के बाद पूरे प्रदेश में अवैध शराब एवं गुड्स जोकि चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं के विरुद्ध अभियान जारी है। अंतर राज्य सीमाओं पर विभाग की टीमें प्रदेश में आने वाले सभी वाहनों की गहन जांच पड़ताल कर रही हैं। विभाग सीमावर्ती क्षेत्रों चोर रास्तों में नाका लगाकर अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay