लाखों का सोना ले जाते आबकारी विभाग के हत्थे चढ़ा व्यापारी, मौके पर वसूला जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 10:01 PM (IST)

हमीरपुर: आबकारी एवं कराधान विभाग ने दीवाली का त्यौहार नजदीक आते ही चैकिंग बढ़ा दी है तथा बिना बिल के सामान लाने या बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। वीरवार देर शाम हमीरपुर शहर में आबकारी एवं कराधान विभाग के असिस्टैंट कमिश्नर चेत राम और निरीक्षक कुलदीप सिंह की टीम ने पंजाब से बिना बिल के 7 लाख 70 हजार रुपए का सोना ला रहे एक व्यापारी को पकड़ा। इसके पास सोने के गहने बिना जी.एस.टी. नंबर से बरामद हुए। विभागीय जांच के दौरान व्यापारी सोने के गहनों के बिल नहीं दिखा पाया। इसके बाद विभाग ने व्यापारी से मौके पर ही जुर्माना वसूला। इसकी पुष्टि आबकारी एवं कराधान विभाग हमीरपुर के उपायुक्त कुलभूषण गौतम ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News