ऊना : OROP पार्ट-2 में विसंगतियों को लेकर पूर्व सैनिकों ने रखा सांकेतिक उपवास

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 05:09 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): वन रैंक वन पैंशन पार्ट-2 में हुई विसंगतियों से क्षुब्ध पूर्व सैनिकों ने एक दिन का उपवास कर विरोध जताया। मिनी सचिवालय के प्रांगण में पूर्व सैनिक संगठन के बैनर तले पूर्व सैनिकों ने सांकेतिक उपवास रखा और अपनी मांगों को पूरा करने की मांग दोहराई। पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधियों के रूप में सर्वजीत सिंह, महेन्द्र सिंह, केवल कृष्ण, ईश्वर लाल राणा, सुरजीत सिंह, राम सिंह और अमर सिंह ने उपवास में हिस्सा लिया। इस दौरान काफी संख्या में अन्य पूर्व सैनिक भी उनके समर्थन में यहां विरोध प्रदर्शन में बैठे। पूर्व सैनिकों ने कहा कि वे लगातार 132 दिनों से वन रैंक-वन पैंशन पार्ट 2 में हुई विसंगतियों को ठीक करने की मांग कर रहे हैं। अधिकारी वर्ग ने अपने लिए तो बेहतर व्यवस्था की है जबकि बाकी पूर्व सैनिकों को कोई विशेष लाभ नहीं दिया है। विसंगतियों को दूर करने के लिए अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाए गए हैं। 

सांकेतिक उपवास में शक्ति चंद, एसपी शर्मा, लियाकत अली, चमन लाल, सतपाल, दिलबाग सिंह, रोशन लाल, स्वर्ण सिंह, मलूक चंद, एसएस भाटिया, कश्मीर सिंह, कौशल सिंह, जीवन सिंह, मोहिन्द्र सिंह जसवाल, मौजी राम, धर्म सिंह, सोडी राम, जसवंत सिंह, महंगा राम, रणवीर सिंह राणा, नरेन्द्र सिंह, केवल सिंह, बाल किशन, बीएस जसवाल, राजेन्द्र शर्मा, ओपी शर्मा, सुरजीत सिंह, हरीश चंद्र शर्मा, सुरेश कुमार राणा, आईडी शर्मा, राकेश कुमार, रघुवीर सिंह, राजेश कुमार, सुरेन्द्र नाथ, श्याम लाल, कुलवंत सिंह, अश्विनी कुमार, अमरीक सिंह व हरमेश चंद आदि पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News