समानांतर संगठन बनाने की प्रक्रिया पर पूर्व सैनिक लीग ने लिया कड़ा संज्ञान, दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 08:46 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक लीग जिला मंडी ने कुछ स्वयंभू पूर्व सैनिकों द्वारा समानांतर संगठन बनाने को जारी प्रक्रिया का कड़ा संज्ञान लिया है और चेतावनी दी है कि वे लीग के नियमानुसार कार्य करें अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पूर्व सैनिक लीग जिला मंडी के महासचिव सूबेदार बहादुर सिंह ने जारी बयान में कहा है कि जिला मंडी में लीग की 6 इकाइयां कार्यरत हैं। इसके अलावा जोगिंद्रनगर, सरकाघाट व चच्योट स्वतंत्र रूप से राज्य लीग से संबद्ध है।

समानांतर संगठन बनाने का प्रयास कर रहीं 2 इकाइयां

भूतपूर्व सैनिक लीग की 2 इकाइयां लीग के संविधान को दरकिनार करते हुए समानांतर संगठन बनाने का प्रयास कर रही हैं, साथ ही लीग को बदनाम करने के लिए सदस्यों को गुमराह कर रही हैं। महासचिव ने कहा कि इनकी गतिविधियों की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष बिग्रेडियर खुशहाल ठाकुर व जिलाधीश मंडी को दे दी गई है। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे इस 2 सदस्यीय जुंडली के भ्रामक प्रचार के बहकावे में न आएं। लीग के बैनर तले पूर्व सैनिकों के हितों की रक्षा के लिए सभी एकजुट होकर कार्य करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News