Kangra: करवाचौथ के दिन हुए हादसे से आहत हुए शांता कुमार, बाेले-सरकार बनाए सख्त कानून, नहीं ताे "हत्यारा" कहूंगा
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 02:55 PM (IST)
पालमपुर (भृगु): पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शांता कुमार ने भारत में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्हाेंने करवाचौथ के दिन हुए एक दर्दनाक हादसे का जिक्र करते हुए सरकार से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बेहद सख्त कानून बनाने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि सरकार इन मौतों को रोकने में विफल रहती है, तो वह सरकार को "हत्यारा" कहने से भी नहीं हिचकेंगे।
मेरी तरह हजारों पाठकों के दिलों को लगा हाेगा बहुत बड़ा धक्का
शांता कुमार ने कहा कि आज एक समाचार ने मेरी तरह हजारों पाठकों के दिलों को बहुत बड़ा धक्का पहुंचाया होगा। मारंडा के समीप एक तेज रफ्तार बस ने ओवरटेक करते हुए एक बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सबसे दुखद यह है कि उसकी पत्नी करवा चौथ का थाल लिए घर पर उसका इंतजार कर रही थी। सोचिए, उस पत्नी पर क्या बीती होगी, जिसे पति के बजाय उसकी मृत्यु का समाचार मिला।
विश्व में भारत की शर्मिंदगी
शांता कुमार ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि भारत में दुनिया के केवल 1 प्रतिशत वाहन हैं, लेकिन सड़क दुर्घटनाएं 11 प्रतिशत होती हैं। बकाैल शांता कुमार, नितिन गडकरी ने स्वयं स्वीकार किया है कि विश्व सम्मेलनों में इस बात से उन्हें बड़ी शर्मिंदगी महसूस होती है। शांता कुमार ने आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि एक साल में 1 लाख 80 हजार लोगों की सड़क हादसों में मौत हो जाती है, जिनमें 90 प्रतिशत मौतें यानी 1 लाख 62 हजार मौतें तेज रफ्तार, शराब पीकर गाड़ी चलाने और नियम तोड़ने के कारण होती हैं।
सख्त सजा ही एकमात्र समाधान
शांता कुमार ने जोर देकर कहा कि दुनिया के जिन देशों में अपराध कम हैं, वहां इसका एकमात्र कारण सख्त सजा का प्रावधान है। उन्होंने सुझाव दिया कि तेज रफ्तार, शराब पीकर चलाने या नियम तोड़ने का पहला अपराध हाेने पर 25,000 रुपए का जुर्माना और 3 महीने के लिए लाइसैंस रद्द किया जाए। दूसरी बार अपराध करने पर कम से कम 6 महीने की कैद और एक साल के लिए लाइसैंस रद्द करने की सजा हो। उन्होंने कहा कि जिस दिन सरकार इतनी सख्त सजा की घोषणा करेगी, उसी दिन से अपराध कम होने शुरू हो जाएंगे। इससे न केवल हजारों लोगों की जान बचेगी, बल्कि जुर्माने के रूप में सरकार के खजाने में करोड़ों रुपए भी आएंगे।
शांता कुमार ने की भावुक अपील
शांता कुमार ने भावुक अपील करते हुए कहा कि मैं देश और प्रदेश की सरकारों से आग्रह करता हूं कि सड़कों पर होने वाली इन हत्याओं को रोकें। यदि सरकार ऐसा नहीं करती है, तो मैं इन मौतों की जिम्मेदारी सरकार पर डालूंगा और सरकार को हत्यारा भी कहूंगा।

