वायुसेना के हैलीकॉप्टर से काजा पहुंचीं ईवीएम मशीने व वीवीपैट

punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 04:21 PM (IST)

काजा  (ब्यूरो): जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में मंडी लोकसभा संसदीय चुनाव व विधानसभा उपचुनाव को लेकर काजा हैलीपैड में ईवीएम व वीवी पैट मशीनें वायुसेना के हैलीकॉप्टर के माध्यम से सोमवार को पहुंची। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एडीसी लाहौल-स्पीति राहुल जैन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश अनुसार काजा हैलीपैड से स्ट्रांग रूम तक ईवीएम मशीन और वीवी पैट पहुंचाई गई हैं। ईवीएम वीवी पैट मशीनों को सोमवार सुबह 7:35 बजे काजा हैलीपैड पर उतारा गया।

उन्होंने कहा कि स्पीति उपमंडल के 29 मतदान केंद्रों में 1 जून को होने वाले लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव के मतदान के लिए 40 ईवीएम व 40 वीवी पैट मशीनें आई हैं, यहां पर 29 पोलिंग स्टेशन हैं। काजा की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए इनमें ही 11 ईवीएम व 11 वीवी पैट मशीनें अतिरिक्त शामिल कर नोडल अधिकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्ष अमरेंद्र नेगी की निगरानी में सुरक्षित पहुंची हैं। मतदान के उपरांत 2 जून को ही इन्हें सुरक्षित वायुसेना के हैलीकॉप्टर के माध्यम से ही केलांग मुख्यालय में मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम में पहुंचाया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News