यहां आज भी पालकी में सड़क तक पहुंचाने पड़ रहे मरीज

Monday, Jan 20, 2020 - 11:45 AM (IST)

बालीचौकी: मंडी जिला के सिराज विधानसभा क्षेत्र की पंचायत कलहनी के गांव घलियार के लोगों को सड़क सुविधा न मिलने के कारण बीमार लोगों को पालकी पर उठाकर सड़क मार्ग तक पहुंचाना पड़ता है। बीते 70 वर्षों के बाद भी गांव के लोग सड़क सुविधा के लिए तरस रहे हैं। जानकारी के अनुसार नारू देवी पत्नी नोखू राम 2 दिन पहले पेड़ से गिर गई थी, जिसे कशिमलीधार सड़क मार्ग तक पहुंचाने के लिए परिजनों व लोगों को 2 घंटे का सफर पैदल तय करना पड़ा।

क्या कहते हैं स्थानीय लोग भाटकीधार से कोली सभा के उपाध्यक्ष रतन लाल ने कहा कि महिला अपने पशुओं को पतियों निकालने के लिए पेड़ पर चढ़ी थी मगर संतुलन बिगड़ जाने से अचानक पेड़ से गिर गई थी। पेड़ से गिरने से उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई, जिसके चलते उसे तुरंत मंडी ले जाना पड़ा। स्थानीय निवासी लाल दास, काशी राम, भोप सिंह, डोला राम, दिल्ली राम, भाग सिंह, राजू राम व सिंघी राम सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि जब भी उनके गांव में कोई घटना घटित होती है या फिर गांव में कोई हादसा हो जाता है तो उन्हें बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

kirti