विभाग की अधिसूचना के बाद भी निजी स्कूल कर रहे मनमानी, अभिभावकों ने सौंपा ज्ञापन

Saturday, Nov 27, 2021 - 04:16 PM (IST)

शिमला : ऑनलाइन कक्षाओं व परीक्षाओं के मुद्दे को लेकर निजी स्कूलों के अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल छात्र अभिभावक मंच के बैनर तले उपायुक्त कार्यालय शिमला पहुंचा। अभिभावको का कहना है कि शिमला के कुछ निजी स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशों के अवमानना कर रहे हैं। जिसको लेकर एडीएम को ज्ञापन दिया गया है और इन स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसने की मांग की गई है। छात्र अभिभावक मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने बताया कि अभिभावकों के दबाव के बाद शिक्षा विभाग ने 25 नवम्बर को आदेश दिए हैं कि पहली से नवीं कक्षा तक के बच्चे ऑनलाइन कक्षाएं व पेपर दे सकते हैं। लेकिन शिमला के कुछ निजी स्कूल इन आदेशों को नहीं मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये स्कूल सरकार के आदेशों के बाहर नहीं है। इसको लेकर अभिभावकों ने एडीएम राहुल चौहान को ज्ञापन सौंपा है और इन निजी स्कूलों को आदेशों की पालना के लिए सख्त निर्देश जारी करने की मांग की हैं। 
 

Content Writer

prashant sharma